रायपुर, 25 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ में धान बेचने के लिए किसानों को अब आनलाइन के साथ ही आफ लाइन टोकन भी मिल सकेगा। विष्णुदेव साय की सरकार ने इसकी व्यवस्था कर दी है। 9 दिसंबर 2025 से किसानों को आफलाइन टोकन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
इसलिए की गयी ये व्यवस्था
- समर्थन मूल्य में धान विक्रय करने में आनलाइन टोकन के कारण किसान परेशान हो रहे थे।
- सोसायटियो में टोकन कटवाने लाइन लगाने की झंझट से दूर रखने मोबाइल एप टोकन तुंहर हाथ के द्वारा आॅनलाइन घर बैठे टोकन काटने की सुविधा दी है।
- अधिकांश किसान ग्रामीण क्षेत्र से है, जिनमें अधिकांश के पास कीपैड मोबाइल है। जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल है, वे भी खराब नेटवर्क का स्लो या ठप सर्वर के कारण अपना टोकन नही कटवा पा रहे है।
धमतरी में कलेक्टर ने जारी किया संदेश
आगामी 9 दिसम्बर से आनलाइन के साथ- साथ आफलाइन टोकन सोसायटियों के माध्यम से किसानों को दिया जायेगा। धमतरी जिले में सभी सोसायटियों के प्रबंधकों को व्हाट्सएप में जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गए ग्रुप में मेसेज भेजा गया है। साथ ही गांवों में मुनादी कराने की बात भी बताई गई है।
40 फीसदी आफलाइन टोकन
नई व्यवस्था के मुताबिक अब 60 फीसदी टोकन आनलाइन व 40 फीसदी टोकन सोसायटियो के माध्यम से आफलाइन काटे जायेंगे। जिन-जिन उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन तय लक्ष्य से कम धान की आवक हो रही है इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद आवक में शार्टेज की समस्या दूर हो जायेगी। जिससे शासन द्वारा निर्धारित की गई तिथि पर किसान अपना उपज बेच पाने में सफल होंगे।