Skip to content

बच्चों की निपुणता जानने प्रतापगढ़ में हुई नैट परीक्षा

बच्चों की निपुणता जानने प्रतापगढ़ में हुई नैट परीक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक स्कूलों में करा रहा आयोजन

प्रतापगढ़, 26 नवंबर 2024। बच्चों की निपुणता जानने के लिए यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग नैट यानि निपुण असेसमेंट टेस्ट का आयोजन करा रहा है। 25 नवंबर 2024 से नैट परीक्षा का आयोजन शुरू किया गया।

सदर विकास खंड में खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कक्षा एक, दो और तीन की नैट परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। परीक्षा में बच्चों की सक्रिय भागीदारी और अनुशासन ने आयोजन को सुचारु बनाए रखा।

इस अवसर पर डायट मेंटर गर्विता ओझा ने परीक्षा केंद्रों का सतत भ्रमण कर परीक्षा प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

एआरपी गणित राजीव कुमार सिंह ने न्याय पंचायत राजापुर औवार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और परीक्षा प्रक्रिया में शिक्षकों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया। वहीं, एआरपी विज्ञान डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने न्याय पंचायत भुपियामऊ में ओएमआर शीट स्कैनिंग प्रक्रिया का जिम्मा संभाला।

बीआरसी सुखपालनगर पर स्थापित कंट्रोल रूम से परीक्षा की सतत मॉनिटरिंग एआरपी नीलम सिंह ने की। उन्हें गुलशन सिंह बिसेन का सहयोग प्राप्त हुआ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दूसरे चरण में कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा संचालन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।