Skip to content

संविधान दिवस: अभनपुर महाविद्यालय में छात्रों ने जाना कर्तव्यों का महत्व

संविधान दिवस: अभनपुर महाविद्यालय में छात्रों ने जाना कर्तव्यों का महत्व

रायपुर, 27 नवंबर 2024। भारतीय संविधान दिवस के 75वें उपलक्ष्य में शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा मिश्रा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या ने उपस्थित सभी प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रति दायित्व निर्वहन की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में रायपुर से आईं प्रतिष्ठित मनोविज्ञान विशेषज्ञ डॉ. गार्गी पांडे ने भारतीय संविधान के दायरे में रहकर मेरे द्वारा सबकुछ की जाना संभव है विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने संविधान के महत्व और उसकी अनुकरणीयता पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के माध्यम से संविधान आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया, जिससे उनकी संविधान संबंधी जानकारी को और मजबूत करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और संविधान दिवस की महत्ता को समझा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मल्लिका सूर (विभागाध्यक्ष, राजनीति शास्त्र) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

संविधान दिवस पर इस आयोजन ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को भारतीय संविधान की गहराई और उसके पालन के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम ने न केवल संविधान के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि युवाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति प्रेरित भी किया।