नई दिल्ली, 6 अक्टूबर 2025। बिहार में बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान 6 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कर दिया। दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस ने उन्होंने चुनाव की तिथियों का ऐलान किया।
बिहार में इस बार दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
बिहार विधानसभा का चुनावी आंकड़ा
- राज्य में कुल 243 सीटें
- सामान्य सीट -203
- एसटी सीट – 02
- एससी सीट – 38
- कुल मतदाता – 7.42 करोड़
- बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या – 4 लाख
- 100 साल पूरे कर चुके मतदाता – 14 हजार
- पहली बार वोट करने वाले मतदाता – 14 लाख
- पुरुष मतदाताओं की संख्या – 3.92 करोड़
- महिला मतदाताओं की संख्या – 3.50 करोड़
- ट्रांसजेडर्स मतदाताओं की संख्या – 1725
- दिव्यांग मतदाताओं की संख्या – 7.2 लाख
- 85 साल उम्र के मतदाताओं की संख्या – 4.04 लाख
- सेवारत मतदाओं की संख्या – 1.63 लाख
- 20-29 साल उम्र के मतदाताओं की संख्या- 1.63 करोड़
500 कंपनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बल तैनात
बिहार में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अधर्सैनिक बलों को तैनात किया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय अधर्सैनिक बलों की फिलहाल 500 कंपनियों को तैनात किया गया है। केंद्रीय बलों की अधिकांश कंपनियां, रविवार को बिहार में पहुंच चुकी हैं। अब इन्हें लोकल पुलिस प्रशासन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। निष्पक्ष चुनाव की गारंटी देने के लिए केंद्रीय बलों के जो 50,000 जवान बिहार पहुंचे हैं, उनमें सीआरपीएफ की वे 71 कंपनियां भी शामिल हैं, जिन्हें विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर से बुलाया गया है। चुनावी ड्यूटी पर मोर्चा संभालने वाले केंद्रीय अधर्सैनिक बलों में बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी भी शामिल हैं।
















