• Home
  • देश
  • कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद पर भारत पहुंची, वैश्विक मुद्दों पर करेंगी चर्चा
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद पर भारत पहुंची, वैश्विक मुद्दों पर करेंगी चर्चा

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद पर भारत पहुंची, वैश्विक मुद्दों पर करेंगी चर्चा

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2025। भारत और कनाडा के बीच संबंधों में नई दिशा देने के उद्देश्य से कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनन्द दो दिवसीय सरकारी यात्रा पर 12 अक्टूबर की रात नई दिल्ली पहुंचीं। वे यहां भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि अनीता आनंद की यह यात्रा भारत-कनाडा संबंधों को नई सकारात्मक गति प्रदान करेगी। इस यात्रा से न केवल द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे, बल्कि आर्थिक सहयोग, निवेश के अवसर और लोगों के बीच संपर्क भी और सशक्त होंगे।

जयसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच शिक्षा, तकनीकी, रक्षा और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। भारत कनाडा के साथ एक दीर्घकालिक और स्थायी साझेदारी को मजबूत करना चाहता है, जिससे दोनों देशों के नागरिकों को लाभ पहुंचे।

इस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस वर्ष जून में कनान्सकिस (कनाडा) में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक की थी। उस बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों में स्थिरता और सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी।