प्रतापगढ़ तक पहुंची सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड की आंच

प्रतापगढ़ तक पहुंची सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड की आंच, 10 लुटेरों पर 1-1 लाख का ईनाम घोषित

Crime Pratapgarh

सुल्तानपुर, 4 सितंबर 2024। सुल्तानपुर में हाल ही में हुए सराफा डकैती कांड की गूंज अब प्रतापगढ़ तक पहुंच गई है। लखनऊ जोन के एडीजी ने इस घटना में शामिल 10 लुटेरों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। चिन्हित किए गए लुटेरों में एक अंकित यादव उर्फ शेखर, प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव का निवासी है।

गैंगस्टर विपिन सिंह निकला मास्टरमाइंड

इस डकैती कांड का मास्टरमाइंड अमेठी का कुख्यात गैंगस्टर विपिन सिंह निकला है। उसने अमेठी, जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, और रायबरेली के 15 बदमाशों का एक गिरोह तैयार किया था। 25 दिनों में इस गिरोह ने डकैती की योजना बनाई और फिर 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सराफ भरतजी सोनी की दुकान पर डाका डाला।

डकैती के बाद विपिन सिंह रायबरेली कोर्ट में सरेंडर करके जेल चला गया, जबकि बाकी बदमाश भूमिगत हो गए। घटना के छह दिन बाद, 3 सितंबर को, पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए, जिससे इस डकैती से संबंधित कई अहम जानकारियां सामने आईं।

अमेठी का रहने वाला है विपिन सिंह

विपिन सिंह, जो अमेठी के भवानीनगर थाना मोहनगंज का निवासी है, एक शातिर बदमाश है। वह गुजरात समेत कई अन्य राज्यों में लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल रहा है। ठठेरी बाजार की डकैती के बाद से ही पुलिस को विपिन पर शक था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास के बावजूद, उसने 29 अगस्त को रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उस पर अपनी जांच तेज कर दी।

पुलिस की कार्रवाई और ईनाम घोषित

3 सितंबर की सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़ लिए गए, लेकिन अन्य 11 बदमाश अभी भी फरार हैं। इनकी धरपकड़ के लिए गैर जनपद और अन्य राज्यों में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इस बीच, पुलिस मास्टरमाइंड विपिन को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, जिससे डकैती से जुड़े कई और राज खुल सकते हैं।

सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि डकैती में शामिल हर बदमाश की भूमिका का पता जल्द ही चल जाएगा। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी और लूट का माल बरामद करने के लिए सात टीमें तैनात की गई हैं।

इन लुटेरों पर घोषित हुआ इनाम

  • अनुज प्रताप सिंह, जनापुर, अमेठी
  • फुरकान उर्फ गुर्जर, पूरे चंदई, चिलौली, अमेठी
  • अरबाज, आशापुर, रूरू, अमेठी
  • विनय शुक्ला, सहेमऊ, अमेठी
  • मंगेश यादव, अंगरौरा, बक्शा, जौनपुर
  • अंकित यादव, हरिपुरा, आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़
  • अजय यादव, लारपुर, सिंगरामऊ, जौनपुर
  • अरविंद यादव, चमराडीह, फूलपुर, आजमगढ़
  • विवेक सिंह, भवानीनगर, अमेठी
  •  दुर्गेश प्रताप सिंह, रायबरेली

पुलिस अब इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।