मुंबई, 20 दिसंबर 2025। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को बीसीसीआई के मुंबई स्थित मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयन समिति ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम की घोषणा की। इस मौके पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहे।
टीम में अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने इस बार युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाने की कोशिश की है। रिंकू सिंह और ईशान किशन को टीम में मौका मिला है, जबकि शुभमन गिल को इस बार स्क्वॉड से बाहर रखा गया है, जो चयन का सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।
टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है, वहीं हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी तेज गेंदबाजी और ऑलराउंड विकल्पों को मजबूती देंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।
बीसीसीआई के मुताबिक यही टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भी हिस्सा लेगी, जिससे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले खुद को परखने का मौका मिलेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन।
भारत का वर्ल्ड कप शेड्यूल
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगी। इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया (दिल्ली), 15 फरवरी को पाकिस्तान (कोलंबो) और 18 फरवरी को नीदरलैंड (अहमदाबाद) के खिलाफ मैच खेलेगी।
















