Join US

जल्द ही मिथिला में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर : अमित शाह

By
On:
Follow Us

अहमदाबाद, 9 मार्च 2025। रविवार 9 मार्च 2025 को गुजरात के गांधीनगर में शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। उन्होंने इस मौके पर मिथिला के बहनों-भाइयों से संवाद किया।

श्री शाह ने घोषणा किया कि जल्द ही मिथिला में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा, जो पूरी दुनिया को उनके आदर्शों पर जीवन जीने का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि संवाद से समाधान की परंपरा मिथिला की भूमि से ही विकसित हुई है। गुजरात के विकास में बिहार के लोगों, खासकर मिथिलावासियों का बहुत योगदान है। मिथिला आदिकाल से ही वेद, न्याय, मीमांसा और समृद्ध साहित्य की पावन धरा रही है। इस भूमि ने अपनी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को आज भी संजोकर रखा है।

गांधीनगर में शाश्वत मिथिला भवन का लोकार्पण और महाकवि विद्यापति की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी अमित शाह ने किया। उन्होंने कहा कि यह भवन माता सीता, विदुषी भारती, गार्गी और मैत्रेयी के ज्ञान व सामर्थ्य से आलोकित मिथिला की संस्कृति व परंपरा का महत्त्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel