Join US

छत्तीसगढ़ के अभय गणोरकर बने सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी

By
Published On:
Follow Us

रायपुर (ASR24 NEWS), 4 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ पुलिस के टाटीबंध थाने में पदस्थ सहायक उप-निरीक्षक (ASI) अभय कुमार गणोरकर सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाएंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी 2025 तक राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित की जाएगी।

वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रेफरी के रूप में चयनित अभय गणोरकर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेन्द्र सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, अभय गणोरकर का चयन न केवल उनके लिए बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य के लिए गर्व की बात है।

छत्तीसगढ़ वालीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अकरम खान, सचिव डीएसपी हेम प्रकाश नायक, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, और आरआई ने भी अभय गणोरकर को शुभकामनाएं दीं।

अभय गणोरकर का चयन उनकी खेल भावना और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ के खेल जगत के लिए यह पल प्रेरणादायक है और राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलता है।

सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में देशभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। अभय गणोरकर का रेफरी के रूप में चयन यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व न केवल खिलाड़ियों के रूप में बल्कि तकनीकी दक्षता में भी मजबूत हो रहा है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel