Join US

शिक्षक के बेटे अभिनव की उड़ान से रोशन हुआ प्रतापगढ़ का नाम

By
Last Updated:
Follow Us

प्रतापगढ़, 25 फरवरी 2025। संघर्ष, मेहनत और सपनों की उड़ान जब मिलती है कामयाबी के आसमान से, तो खुशी सिर्फ एक घर की नहीं, बल्कि पूरे समाज की होती है। ऐसा ही पल आया जब प्रतापगढ़ जिले के होनहार अभिनव त्रिपाठी ने नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.98 परसेंटाइल अंक लाकर सफलता का परचम लहराया। जेआरएफ की परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कराया जाता है। अभिनव ने यह सफलता इतिहास विषय में हासिल किया है।

अभिनव के पिता, डॉ. अनिल त्रिपाठी, जो विकास खंड सदर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौंदी में शिक्षक हैं, आज गर्व से सिर ऊंचा किए अपने बेटे की इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। वर्षों की मेहनत और बेटे के सपनों को संवारने का परिणाम जब सामने आया, तो पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।

घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। शिक्षक साथी, रिश्तेदार, शुभचिंतक सब अभिनव की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। जिले के युवाओं के लिए अभिनव आज एक प्रेरणा बन गए हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और सही दिशा में मेहनत से कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel