• Home
  • छत्तीसगढ़
  • मेधावी आदिवासी छात्रों को अदाणी फाउंडेशन कर रहा प्रोत्साहित, 34 बच्चों का किया सम्मान
मेधावी आदिवासी छात्रों को अदाणी फाउंडेशन कर रहा प्रोत्साहित, 34 बच्चों का किया सम्मान

मेधावी आदिवासी छात्रों को अदाणी फाउंडेशन कर रहा प्रोत्साहित, 34 बच्चों का किया सम्मान

रायगढ़, 25 अगस्त 2025। अदाणी फाउंडेशन लगातार मेधावी आदिवासी बच्चों को प्रोत्साहित कर रहा है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तमनार ब्लॉक स्थित ग्राम मिलुपारा रीपा गौठान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां 34 आदिवासी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय और उत्कर्ष विद्यालय से चयनित 27 विद्यार्थी तथा भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर और राज्य प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर से चयनित 7 विद्यार्थी शामिल थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लैलुंगा की पूर्व विधायक श्रीमती सुनिती सत्यानंद राठिया और तमनार जनपद पंचायत अध्यक्ष जागेश सिदार विशेष रूप से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मिलुपारा की जनपद सदस्य श्रीमती नंदिनी मनोज राय, रोडोपाली की सरपंच श्रीमती पंकजनी प्रकाश राठिया, बजरमुड़ा की सरपंच श्रीमती पदमिनी बंशी पोर्ते, भाजपा रोडोपाली मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा, अरुण राय, यादलाल नायक, श्रीमती संतोषी डनसेना, पाता के उपसरपंच राजेश पटेल, पाता की पूर्व सरपंच श्रीमती गीता राठिया, पेलमा के पूर्व सरपंच चक्रधर राठिया, पेलमा जनपद सदस्य प्रतिनिधि सबलसाय राठिया, पेलमा के पूर्व जनपद सदस्य संतोष राठिया, रोडोपाली के पूर्व जनपद सदस्य वेदराम राठिया और गोपाल पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अदाणी फाउंडेशन ने आदिवासी समाज के विकास के लिए अपने वर्तमान प्रयासों की जानकारी साझा की। साथ ही आगामी समय में शुरू की जाने वाली नई परियोजनाओं की घोषणा की।

गोंदना पत्रिका का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के दौरान अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोंदना नामक एक विशेष पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक गोदना कला पर विस्तृत जानकारी दी गई है। यह पत्रिका न केवल आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का प्रयास है, बल्कि गोदना की सामाजिक, धार्मिक और वैज्ञानिक मान्यताओं को भी उजागर करती है। इसमें गोदना और आधुनिक टैटू के अंतर, विभिन्न जनजातियों की गोदना परंपराएं, और इस कला के माध्यम से आजीविका अर्जित करने वाली महिलाओं की कहानियां शामिल हैं।