अडानी समूह भारत में स्थापित करेगा दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल

By
On:
Follow Us

इस संस्थान में हर साल 25,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा

नई दिल्ली, 13 फरवरी 2025। अडानी समूह ने एक खास पहल की घोषणा की है। सिंगापुर की लीडिंग तकनीकी प्रशिक्षण संस्था आईटीज के साथ साझेदारी में, अडानी समूह मुंद्रा, गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल स्थापित करेगा।

यह अल्ट्रा-मॉडर्न सुविधा एआई के जरिए से आॅपरेट होने के साथ इमर्सिव लर्निंग को नवीनतम इनोवेशन केंद्रों के साथ जोड़ेगी और सालाना 25,000 से ज्यादा शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करेगी, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को गति मिलेगी।

यह अल्ट्रा-मॉडर्न फिनिशिंग स्कूल एआई के जरिए से आपरेट होने के साथ इमर्सिव लर्निंग और क्लीन एनर्जी, आॅटोमेशन और डिजिटल इनोवेशन पर केंद्रित आधुनिक प्रशिक्षण केंद्रों से लैस होगा। एक खासियत यह भी है कि इस संस्थान में हर साल 25,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे भारत में मेक इन इंडिया पहल को गति मिलेगी और इंडस्ट्री में स्किल्ड वर्कफोर्स उपलब्ध कराया जाएगा।

2,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान

इस लक्ष्य को साकार करने के लिए, अडानी ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से स्कूल स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान देगा। यह दान पहले से घोषित 10,000 करोड़ रुपये के सामाजिक दान का हिस्सा है, जिसे अडानी ग्रुप अलग-अलग सामाजिक विकास परियोजनाओं के लिए खर्च कर रहा है।

इसके अलावा, मंगलवार को अडानी ग्रुप ने अमेरिका स्थित मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में अडानी हेल्थ सिटीज के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। यह स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel