Join US

आदित्य कुमार प्रजापति प्रतापगढ़ के नये एडीएम बने

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 4 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश सरकार ने आदित्य कुमार प्रजापति को प्रतापगढ़ एडीएम बनाया है। प्रतापगढ़ में एडीएम रहे त्रिभुवन विश्वकर्मा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। अब शासन ने इस पद पर पीसीएस अधिकारी आदित्य कुमार प्रजापति को पदस्थ किया है।

आदित्य कुमार प्रजापति 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। वे मूल रुप से हमीरपुर के रहने वाले हैं। उन्हें पहली पोस्टिंग 31 दिसंबर 2015 को बागपत के एसडीएम के रुप में दी गयी थी। 26 मई 2017 को उन्हें बागपत से मथुरा एसडीएम के पद पर भेजा गया था। यहां से 23 जून 2018 को उन्हें गाजियाबाद के एसडीएम पद पर स्थानांतरित किया गया था। 23 अक्टूबर 2021 को उन्हें पुन: मथुरा के एसडीएम पद पर भेज दिया गया था।

25 जून 2022 को उन्हें मथुरा के एसडीएम पद से हटाकर मुजफरनगर प्राधिकरण अथारिटी का सचिव बनाया गया। अब उन्हें प्रतापगढ़ के नये एडीएम के रुप में नई जिम्मेदारी दी गयी है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel