Join US

अजय क्रांतिकारी को मिला वर्ल्ड वाटर अवार्ड

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 1 अप्रैल 2025। ग्रीन मैन के रुप में मशहूर प्रतापगढ़ के अजय क्रांतिकारी को नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्री भारत सरकार और यूनेस्को प्रतिनिधि ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।

वाटर डाइजेस्ट एवं यूनेस्को द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में उनके द्वारा किए जा रहे हरित प्रयासों की प्रशंसा की गयी और उन्हें वाटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वाटर अवार्ड्स 2024-25 प्रदान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार डा. राज भूषण चौधरी, यूनेस्को के कार्यक्रम विशेषज्ञ बेन्नो बॉयर और वाटर डाइजेस्ट की डायरेक्टर एंड एडिटर अनुपमा माधक सूद ने अवार्ड ट्राफी और प्रमाण-पत्र देकर अजय क्रांतिकारी संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि जल संरक्षण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। जल अभियान को जल आंदोलन बनाकर जल संरक्षण के प्रयासों को सफल बनाया जा सकता है। पुरस्कार विजेता अजय क्रांतिकारी ने कहा कि समय रहते हम सभी को जल और पर्यावरण के संरक्षण हेतु न सिर्फ सोंचना है बल्कि सार्थक प्रयास करते हुए पीढ़ियों के लिए अभी से जल एवं पर्यावरण को बचाना होगा।

अवार्ड मिलने से जहां एक ओर अच्छे प्रयासों को मान्यता मिलती है वहीं दूसरी ओर कार्य करने की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। इस पुरस्कार हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी से जलवायु संरक्षण की अपील की है। साथ ही उनकी इस पहल को सफल बनाने हेतु पूर्ण मनोयोग से सहयोग करने हेतु जिला प्रशासन और समाज के लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel