Join US

जल संरक्षण के लिए प्रतापगढ़ के अजय क्रांतिकारी को मिलेगा वर्ल्ड वाटर अवार्ड्स

By
Published On:
Follow Us

यूनेस्को के सहयोग से नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित होंगे अजय क्रांतिकारी

प्रतापगढ़, 29 मार्च 2025। बच्चे, बूढ़े और नौजवान को हर क्षण जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने वाले अजय क्रांतिकारी को वर्ष 2025 का वर्ल्ड वाटर अवार्ड्स मिलेगा। अजय क्रांतिकारी ने जन भागीदारी से नदियों को नवजीवन देने के लिए महती प्रयास किया था।

प्रतापगढ़ की विलुप्त सकरनी नदी के पुनरोद्धार में सामुदायिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाई थी। अपने कार्यों से उन्होंने जल शक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख के रुप में पहचान बनाई है।

अजय क्रांतिकारी को यूनेस्को के सहयोग से दिए जाने वाले नेशनल अवॉर्ड वाटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वाटर अवार्ड्स 2024-25 के लिए चुना गया है। यह अवार्ड 31 मार्च 2025 को आईटीसी मौर्या होटल नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा।

वर्ल्ड वाटर अवार्ड्स में चयन की सूचना मिलते ही जनपदवासियों और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पर्यावरण सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों के साथ ही प्रद्धजनों में हर्ष है। लोगों ने अजय क्रांतिकारी को फोन कर बधाई दी हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel