Skip to content

अमन सहरावत राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में ठोकेंगे ताल

अमन सहरावत राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में ठोकेंगे ताल

नई दिल्ली, 9 नवंबर 2024। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के उभरते पहलवान अमन सहरावत छह से आठ दिसंबर तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में से एक होंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इस बात की पुष्टि की है कि यह प्रतियोगिता बेंगलुरु के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के शीर्ष कुश्ती प्रतिभागी शामिल होंगे।

इस चैम्पियनशिप में अमन सहरावत के साथ-साथ अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियन अंतिम पंघाल, 2019 विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया, अंडर-23 विश्व चैम्पियन रीतिका हुड्डा, ओलंपियन सोनम मलिक और अन्य प्रसिद्ध पहलवान जैसे राधिका, मनीषा भानवाला, बिपाशा, प्रिया, उदित, चिराग, सुनील कुमार और नरिंदर चीमा भी मैट पर उतरेंगे।

इस प्रतियोगिता में 25 संबद्ध राज्य इकाइयों के अलावा रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड और सेना खेल संवर्धन बोर्ड के 1000 से अधिक प्रतिभागियों और अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। यह प्रतियोगिता भारतीय कुश्ती के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन मानी जा रही है, जिसमें देश के बेहतरीन पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

चैम्पियनशिप को लेकर हाल ही में विवाद भी हुआ है। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने निलंबित डब्ल्यूएफआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को अदालत में चुनौती दी थी। अदालत ने चैम्पियनशिप को मंजूरी तो दी है, लेकिन यह भी कहा है कि इस प्रतियोगिता के परिणामों को रैंकिंग निर्धारण और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए भारतीय प्रविष्टियों के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र ने इस पर असहमति जताते हुए कहा है कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। उनके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण नहीं करना सही नहीं है, और इसे अनदेखा करना स्वीकार्य नहीं है।