नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2024। ब्रांडेड ई कामर्स प्लेटफार्म अमेजन अब आर्डर के 15 मिनट के भीतर की कस्टमर को सामान की डिलीवरी कर देगा। अमेजन ने इसके लिए तेज नाम से अपनी क्विक-कॉमर्स सेवा शुरू किया है। इस सेवा का परीक्षण बेंगलुरु में किया जा चुका है।
इसका उद्देश्य कस्टमर के पास 15 मिनट में किराने का सामान और अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाना है। कंपनी का यह कदम बाजार में बढ़ती हिस्सेदारी को बढ़ावा देगा।
क्विक-कॉमर्स सेवा क्षेत्र में पहले से ही ब्लिंकिट, स्विगी और जेप्टो जैसी बड़ी कंपनियां सर्विस प्रुवाइड कर रही हैं। अगस्त 2024 में फ्लिपकार्ट कंपनी ने फ्लिपकार्ट मिनट्स नाम से अपनी सर्विस लॉन्च किया था।
अब भारत में क्विक-कॉमर्स के क्षेत्र में अमेजन का कदम रखना काफी महत्वपूर्ण है। अमेजन इंडिया के नए कंट्री प्रबंधक समीर कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी देश में तेज डिलीवरी और सस्ती कीमतों पर ज्यादा सामान देना चाहते हैं।