रायपुर, 2 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ सरकार ने एअर कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 27.92 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।
यह राशि एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और संचालन क्षमता को बेहतर बनाने में खर्च की जाएगी। इन सुधारों से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और एयरपोर्ट संचालन अधिक कुशल बनेगा।
अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय व्यापार, पर्यटन और परिवहन क्षेत्र को नई गति मिलेगी। राज्य सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ को बेहतर हवाई संपर्क प्रदान करने के लक्ष्य का हिस्सा है।