रायपुर, 1 अप्रैल 2025। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। इसकी पुष्टि छत्तीसगढ़ सरकार के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कर दिया है। विजय शर्मा के मुताबिक अमित शाह 4 अप्रैल की रात रायपुर पहुंच जाएंगे। रायपुर में रात्रि विश्राम के बाद वह 5 अप्रैल की सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और माता दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे।
इसके बाद वह बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह एक अन्य कार्यक्रम में स्थानीय निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित जलप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह बस्तर में लगातार नक्सलियों से लोहा ले रहे सुरक्षाबल के बहादुर कमांडर्स से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।
बस्तर का दौरा पूरा कर वह पुन: रायपुर आएंगे और यहां पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने की समयसीमा तय किया है। वह पुलिस और प्रशासनिकक अधिकारियों से इस दिशा में लिए जा रहे ऐक्शन और उसके परिणाम की जानकारी लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रुप देने में जुट गए हैं।