Join US

अनन्या यादव ने मेहनत से हासिल किया मुुकाम, बनीं सेना में लेफ्टिनेंट

By
Published On:
Follow Us

गोरखपुर, 9 जनवरी 2025। यूपी के गोरखपुर के कछारांचल क्षेत्र की ग्राम सभा रानापार की अनन्या यादव ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से एक नई मिसाल कायम की है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में देशभर में 10वीं रैंक हासिल कर, अनन्या ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

अनन्या की इस उपलब्धि से रानापार और आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है। गांववालों ने उनके परिवार को सम्मानित करते हुए मिठाइयां बांटी और जश्न मनाया। क्षेत्रवासियों ने अनन्या की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।

अनन्या के पिता विनोद यादव ने कहा, यह अनन्या की कड़ी मेहनत और अनुशासन का नतीजा है। उसने शुरू से ही पढ़ाई में अपनी प्रतिभा दिखाई और आज वह अपनी मंजिल तक पहुंच गई है।

अपनी सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को देते हुए अनन्या ने कहा, अगर कोई भी युवा अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से मेहनत करे और आत्मविश्वास बनाए रखे, तो उसे अपनी मंजिल जरूर मिलेगी।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने अनन्या को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अनन्या की यह उपलब्धि न केवल रानापार, बल्कि पूरे चौरी चौरा क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel