Join US

मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर

By
Published On:
Follow Us

जमशेदपुर, 30 मार्च 2025। झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में ढाई लाख के इनामी शूटर अनुज कनौजिया को मार गिराया गया। यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ। अनुज कुख्यात मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, अनुज जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके में छिपा हुआ था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।

डीएसपी घायल, गैंग पर बढ़ी कार्रवाई

इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने अनुज के पास से एक रेग्युलर पिस्टल बरामद की है।

लंबे समय से फरार था अनुज

अनुज कनौजिया उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला था और मुख्तार अंसारी का भरोसेमंद शूटर माना जाता था। मऊ और गाजीपुर में उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और फिरौती के 24 से ज्यादा केस दर्ज थे। पहले उस पर 1 लाख का इनाम था, जिसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया था।

गैंग पर पुलिस का शिकंजा

उत्तर प्रदेश और झारखंड पुलिस लगातार उसके नेटवर्क पर शिकंजा कस रही थी। पुलिस ने पहले ही आजमगढ़ स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया था और उसके परिवार के कई सदस्यों को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया था।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel