Join US

छत्तीसगढ़ में अंगदान कर 18 वर्षीय युवक ने बचायी तीन जान

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 1 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में शनिवार 1 फरवरी को प्रदेश का 11वा अंगदान हुआ। 18 वर्षीय आर्यन्स आदिल ने अपने दोनों किडनी और लीवर दान देकर तीन नवयुवकों को जीवदान दिया। छत्तीसगढ़ के नौजवान दानवीरों की श्रृंखला में चंगोराभाटा का आर्यन्स आदिल का नाम भी शनिवार की शाम 1 फरवरी 2025 को शामिल हुआ।

पिता असीम कुमार आदिल तथा माता वर्षा आदिल की आंखों का तारा उनका 18 वर्षीय बच्चा आर्यन्स 29 जनवरी की शाम जेईई नीट की परीक्षा खत्म करके घर लौटते समय दुर्घटना ग्रस्त होने की वजह से सुयश अस्पताल में भर्ती हुआ।

मगर सर पर गहरी चोट होने की वजह से उसे ब्रेन स्टेम डेथ घोषित कर दिया गया। उसकी गंभीरता को देखते हुए परिवार ने साहस के साथ अपने बेटे की आखिरी सांसों के जरिये दूसरों को जीवनदान देने का निर्णय लिया। उसके अंगदान के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां उसके उपयुक्त अंगों को प्राप्त किया गया।

आर्यन्स की एक किडनी एम्स अस्पताल के 21 वर्षीय बालक को तथा दूसरी किडनी रामकृष्ण अस्पताल के 24 वर्षीय युवक को प्राप्त हुई। उसका लीवर भी रामकृष्ण अस्पताल को सौंपा गया। इसी के साथ प्रदेश में नए साल में एक 18 साल के नौजवान ने तीन लोगों को जीने की नयी उम्मीद दी है।

संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं की पूरी टीम की तरफ से एम्स अस्पताल तथा रामकृष्ण अस्पताल को ढेरों बधाई दी गयी है। ये अब तक प्रदेश का 11वां अंगदान है और साल 2025 का पहला जिससे प्रेरित होकर और भी लोग अंगदान करने के लिए आगे आयेंगे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel