Join US

अवाम ए हिन्द ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा, निकाला कैंडल मार्च

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 25 अप्रैल 2025। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का शहर की सर्वधर्म जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने कड़ा विरोध करते हुए निंदा की है। निर्दोषों की हत्या का पुरजोर विरोध किया है। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण ने रामनगर में कैंडल मार्च निकाल कर बेकसूर मृतक पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने कहा कि पर्यटकों पर यह कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे, निर्दोष आम नागरिकों, पर्यटकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ एक बहुत बड़ा अपराध है, यह इंसानियत पर हमला है।

आतंकवादियों का उददेश्य भारत के सामाजिक समरस्ता को नुकसान पहुंचाने का है, लेकिन उनके इन नापाक इरादों को कभी पूरा नही होने देंगे। किसी एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है और एक बेगुनाह को बचाना पूरी इंसानियत को बचाने के बराबर है।

आतंकवाद के जड़ से खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार ठोस कार्यवाही को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि बेगुनाहों की हत्या करने वाले आतंकियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

इस सभा में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ राजेन्द्र शर्मा, महावीर जैन, जुबैर खान, कुलविन्दर सिंह, मुजीबुर्रहमान, मजीद खान, अजहर शरीफ, आशीष गढ़ेवाल, शुभम जैन, नजमा नाज, प्रीति जैन, रिंकी शुक्ला, हीना खान, नाजिया, अफजाल खान, फराज खान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel