अवाम ए हिंद सोशल वेलफेयर कमेटी ने किया शिक्षकों का सम्मान

अवाम ए हिंद सोशल वेलफेयर कमेटी ने किया शिक्षकों का सम्मान

Chhattisgarh

रायपुर, 7 सितंबर 2024 : शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर की पंजीकृत जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिंद सोशल वेलफेयर कमेटी ने आठ शिक्षकों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी निस्वार्थ सेवा के सम्मान में किया गया।

समारोह में निम्नलिखित शिक्षकों को सम्मानित किया गया:

  • श्रीमती जसबीर सरकार, प्राचार्य, आदर्श स्कूल, नया रायपुर
  • श्रीमती सीमा चक्रधारी, साक्षी शिशु मंदिर, भरत नगर, रायपुर
  • चांदनी विश्वकर्मा, साक्षी शिशु मंदिर, भरत नगर, रायपुर
  • आयशा कलीम, नूरानी स्कूल, राजा तालाब, रायपुर
  • देवेन्द्र अगलावे, प्रिंसिपल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, लालपुर
  • मीना साहू, साक्षी शिशु मंदिर, भरत नगर, रायपुर
  • शीबा निशा, नूरानी स्कूल, राजा तालाब, रायपुर
  • श्रीमती प्रतिमा अगलावे, आत्मानंद स्कूल, लालपुर

अवाम ए हिंद संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने सभी शिक्षकों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और पुष्पमाला देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज की बुनियाद को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से पंडित अनिल शुक्ल, सैय्यद जाकिर हुसैन, जुबैर खान, राजेंद्र शर्मा, मजीद खान, वसीम अकरम, आशीष गढ़ेवाल, अबरार खान, फराज खान, अरहम खान, श्रीमती रिंकी शुक्ला, कुलविंदर सिंह, और सुश्री नौरीन खान शामिल थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और उन शिक्षकों को सम्मानित करना था, जिन्होंने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को सकारात्मक दिशा दी है।