Skip to content

Deepawali पर अवाम-ए-हिन्द ने बांटी खुशियां, गरीबों को दिए नए कपड़े और मिठाइयां

Deepawali पर अवाम-ए-हिन्द ने बांटी खुशियां

रायपुर, 30 अक्टूबर 2024। Deepawali से पहले राजधानी रायपुर की सामाजिक संस्था अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने जरूरतमंदों के जीवन में खुशी की किरण बिखेरी। संस्था ने रामनगर और आसपास की श्रमिक बस्तियों में गरीब, बेसहारा बुजुर्गों, कामगार महिलाओं और बच्चों के बीच नए कपड़े, उपहार राशि और मिठाइयाँ वितरित कीं।

संस्था कार्यालय में पहुंचे जरूरतमंद वृद्ध, महिलाएं और बच्चे अपनी पसंद के नए कपड़े और मिठाई पाकर प्रसन्न नजर आए। संस्था के संस्थापक, मोहम्मद सज्जाद खान ने बताया कि हर साल मानवीय संवेदना के आधार पर Deepawali से पहले यह पहल की जाती है ताकि निर्धन परिवार भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर खुशी के साथ त्यौहार मना सकें।

इस पहल में सज्जाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, सैय्यद जाकिर हुसैन, अनिल शुक्ल, जुबैर खान, महावीर जैन और अन्य सदस्यों ने भी सहयोग किया। संस्था के इस प्रयास ने त्यौहार की खुशियों को समाज के हर कोने तक पहुंचाने का संदेश दिया।