रायपुर के आयुष राज शर्मा ने यूजीसी नेट में हासिल किए 94% अंक

By
On:
Follow Us

रायपुर, 24 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेधावी युवा आयुष राज शर्मा ने यूजीसी नेट परीक्षा में 94% अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उनकी इस सफलता ने न केवल परिवार बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का सुखद परिणाम है, जो अन्य प्रतिभागी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

आयुष राज शर्मा की मां श्रीमती विभा शर्मा, होली क्रॉस बैरन बाजार में विज्ञान की शिक्षिका हैं। आयुष की इस सफलता पर उनके पिता धीरेन्द्र कुमार शर्मा और छोटे भाई प्रत्यूष राज शर्मा ने प्रसन्नता जताई है। परिवार का कहना है कि आयुष शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और उन्होंने निरंतर परिश्रम कर यह सफलता हासिल की है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी आयुष ने रविशंकर विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने एलएलएम में विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया था। उनकी इस सफलता पर शिक्षकों और मित्रों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

आयुष की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार को गर्व हुआ है बल्कि यह राज्य के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगा कि निरंतर मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel