प्रतापगढ़, 4 मार्च 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में छात्र शिवम सिंह आत्महत्या मामले में वांछित चल रहे साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज के प्रबंधक की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने विद्यालय के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किये जाने पर नाराजगी जताई और गंभी टिप्पणी भी की।
उधर विधानसभा में भी इस मामले को शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने उठाया। शिक्षक विधायक ने छात्र शिवम सिंह आत्महत्या मामले का सच सामने लाने के लिए प्रकरण की सीबीसीआईडी या अन्य किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराये जाने की मांग की।
बता दें 23 फरवरी 2025 की रात जेठवारा थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव निवासी छात्र शिवम सिंह का शव घर के बगल आम के पेड़ से लटकता मिला था। इसके बाद परिजनों ने धनसारी गांव स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज के प्रिंसिपल कृष्णमूर्ति त्रिपाठी और प्रबंधक ऋषभ त्रिपाठी पर प्रवेश पत्र न देने का आत्महत्या किये जाने की वजह बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रबंधक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार अलग-अलग टीमें बनाई थीं। प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के विद्यालयों के प्रबंधकों और शिक्षकों ने प्रदर्शन कर बिना जांच के गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की थी।
शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भी पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को प्रकरण की सच्चाई का पता लगाने और निर्दोष प्रिंसिपल को न्याय दिलाने की मांग किया था। अब इस मामले में हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद विद्यालय के प्रबंधक को बड़ी राहत मिली है।