Join US

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र कर्मचारियों की हड़ताल सफल, रायपुर में सौंपा ज्ञापन

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 21 मार्च 2025। ऑल इंडिया बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र एम्प्लॉयीज फेडरेशन के आह्वान पर 20 मार्च 2025 को पूरे देश में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के मैनेजमेंट की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल आयोजित की गई। इसी के तहत छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एवं रायपुर में भी यह हड़ताल सफल रही।

इस हड़ताल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार के नेतृत्व में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अंचल कार्यालय रायपुर में ज़ोनल मैनेजर प्रशांत राजू को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज़ोनल मैनेजर से अनुरोध किया कि कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द प्रधान कार्यालय, पुणे तक पहुंचाया जाए।

इस हड़ताल में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के कई महत्वपूर्ण सदस्य शामिल रहे, जिनमें असीम बानी, रमन्ना मूर्ति, तेजस राठोड़, अमर बुंदेले, राजेश वर्मा, पीकांत साहू, संजीव कुमार, मोहन पुल्ली, तनराम मिरी, श्रीमति राजेश्वरी शर्मा, श्रीमति ऋतुजा घाटगे, श्रीमति मोहिनी कुशवाहा, श्रीमति नमिता साहू प्रमुख नाम हैं।

इस देशव्यापी हड़ताल को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ और रायपुर में हड़ताल पूरी तरह सफल रही, जिससे कर्मचारियों की मांगों के प्रति जागरूकता बढ़ी। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो वे आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel