Skip to content
Home » बेटी के ओलंपिक मेडल से बस्तर देगा विकास का नया संदेश

बेटी के ओलंपिक मेडल से बस्तर देगा विकास का नया संदेश

बेटी के ओलंपिक मेडल से बस्तर देगा विकास का नया संदेश

रायपुर, 16 दिसंबर 2024। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 15 दिसंबर को जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक का समापन किया। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद छोड मुख्य धारा में लौटे युवाओं के साथ ही बस्तर के युवाओं के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया था।

बस्तर ओलंपिक के बारे में बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि बस्तर के होनहार बच्चे भारत का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि 2025 से 2036 के ओलंपिक तक बस्तर के बच्चों को पदक जीतने के योग्य बनाने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

श्री शाह ने कहा कि जब बस्तर की एक बच्ची 2036 के ओलंपिक में पदक जीतेगी, वो नक्सलवाद को एक मज़बूत जवाब और पूरी दुनिया को संदेश होगा कि हिंसा रास्ता नहीं है बल्कि विकास रास्ता है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अब बहुत कम क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जो हिंसा में लिप्त हैं, वे भी हमारे अपने ही लोग हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को स्कूल, दवाखाने, अस्पताल, मुफ्त अनाज, बिजली, शौचालय, पानी चाहिए और इन सभी सुविधाओं को आपके गांवों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की सबसे पहली प्राथमिकता बस्तर है।

उन्होंने कहा कि हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में आने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी पर भरोसा किया है और उनका ये भरोसा टूटेगा नहीं और ऐसे लोगों को देखकर कई युवा हथियार छोड़कर विकास की यात्रा में शामिल होंगे।