राहुल गांधी और प्रियंका से मिले भूपेश बघेल

By
On:
Follow Us

रायपुर, 19 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने बुधवार को नई दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। उन्होंने दोनों नेताओं को एआईसीसी में महासचिव की जिम्मेदारी और पंजाब राज्य का प्रभारी बनाये जाने पर आभार जताया।

भूपेश बघेल ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर भरोसा जताया कि वह अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और कांग्रेस को सभी के साथ मिलकर मजबूत करेंगे। राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने पंजाब कांग्रेस के नेताओ से मुलाकात की।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने नवनियुक्त प्रभारी भूपेश बघेल से दिल्ली में मुलाकात की।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel