थिम्पू, 12 नवम्बर 2025। यूपी के वाराणसी में भूटानी मंदिर, मठ और अतिथि गृह का निर्माण कराया जाएगा। भूटान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके लिए वाराणसी में भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा किया। भारत ने ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए भूटान को चार हजार करोड़ रुपये की ऋण सहायता की घोषणा करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को अधिक मजबूत बनाने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं।
भूटान की दो दिन की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस अवसर पर 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-दो जलविद्युत परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। दोनों देशों ने 1200 मेगावाट पुनात्सांगछू-एक जलविद्युत परियोजना के मुख्य बांध ढांचे पर फिर से काम शुरू करने पर भी सहमति जतायी। इसके अलावा भारत ने वाराणसी में एक भूटानी मंदिर/ मठ और अतिथि गृह के निर्माण के लिए भूमि अनुदान की भी घोषणा की है।















