अमेठी, 2 अप्रैल 2025। साल 2025 के पहले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का शुभारंभ मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी तथा जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह कार्यक्रम गौरीगंज स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित किया गया। साथ ही, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अभियान के अंतर्गत गतिविधियां नगर पालिका गौरीगंज, पंचायती राज एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वेक्टर जनित बीमारियों के वाहक के नियंत्रण हेतु फॉगिंग एवं एंटीलार्वल मशीन का प्रदर्शन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने आमजन से अपील की कि वे अभियान में सहयोग करें और मच्छर जनित परिस्थितियों को उत्पन्न न होने दें। साथ ही, साफ-सफाई बनाए रखने और जलजमाव रोकने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी निशा अनंत ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित 13 विभाग मिलकर कार्य करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा।
इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला-जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी।
मच्छरों के प्रजनन वाले घरों की सूची तैयार कर निर्धारित प्रपत्र पर संबंधित अधिकारियों को सौंपेंगी। गर्मी एवं लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) सृजन कर प्रत्येक परिवार को आभा नंबर की उपयोगिता से अवगत कराएंगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राम प्रसाद, अस्पताल के सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।