डाक विभाग और अमेज़न का बड़ा कदम: ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स में होगा नया विस्तार

डाक विभाग और अमेज़न का बड़ा कदम: ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स में होगा नया विस्तार

Business

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर 2024। भारत के बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को सशक्त करने और लॉजिस्टिक्स क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग (डीओपी) और अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह सहयोग 2013 से चली आ रही भागीदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें अमेज़न, डाक विभाग के व्यापक नेटवर्क का उपयोग पार्सल वितरण के लिए करता आ रहा है।

समझौते पर हस्ताक्षर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में किए गए, जिसमें डाक विभाग के महाप्रबंधक कुशल वशिष्ठ और अमेज़न के परिचालन निदेशक वेंकटेश तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर डाक सचिव सुश्री वंदिता कौल और अमेज़न के लोक नीति निदेशक अमन जैन भी मौजूद थे।

अमेज़न और डाक विभाग को होंगे ये प्रमुख लाभ

  1. अमेज़न के लिए:
    • डाक विभाग के 1.6 लाख से अधिक डाकघरों की विस्तृत पहुँच से देश के दूरदराज क्षेत्रों में भी ग्राहकों तक तेजी से पार्सल पहुँच सकेगा।
    • इससे अमेज़न की लॉजिस्टिक्स प्रणाली अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित होगी, जिससे इसकी ई-कॉमर्स क्षमताएं और भी बढ़ेंगी।
  2. डाक विभाग के लिए:
    • अमेज़न के साथ इस साझेदारी से डाक विभाग के पार्सल व्यवसाय में वृद्धि होगी और लॉजिस्टिक्स संचालन में दक्षता आएगी।
    • इसके साथ ही, यह कदम भारत को वैश्विक लॉजिस्टिक्स हब बनाने के दृष्टिकोण को भी समर्थन देगा।

यह सहयोग व्यवसाय संचालन, नेटवर्क विस्तार, और क्षमता साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो दोनों संगठनों के लिए दीर्घकालिक लाभकारी साबित होगा।