Skip to content

96वीं जयंती पर याद किये गए वरिष्ठ पत्रकार मयन बहादुर सिंह, चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

96वीं जयंती पर याद किये गए वरिष्ठ पत्रकार मयन बहादुर सिंह, चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़, 26 नवंबर 2024। प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रहे बाबू मयन बहादुर सिंह को उनकी 96वीं जयंती पर याद किया गया। मयन बहादुर सिंह के परिवारीजनों ने पूर्वी सहोदरपुर स्थित सिद्धार्थ गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहोदर फाउंडेशन के संयोजन में तथा वसुधा फाउंडेशन के आयोजकत्व में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि पवन कुमार सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव रहे। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां वीणा पाणिनि के चरणों में वाणी वंदना प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए अतिथियों व जनसमूह का स्वागत करते हुए सहोदर फाउंडेशन के संस्थापक पंकज सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, संगीत, साहित्य, पर्यावरण के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में निरंतर जन जागरण स्थापित करते हुए समाज के बीच जाकर आखिरी व्यक्ति तक काम करना है।

मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि महापुरुषों की जयंती को इसी प्रकार सेवा भाव को समर्पित करना चाहिए यह नेत्र शिविर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक का भी काम करेगी। नेत्रों की सुरक्षा और नेत्रदान महादान के समान होता है।

जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू मयन बहादुर सिंह वास्तविक समाजसेवी व कलम के बड़े सिपाही थे। उनका जीवन एक आदर्श जीवन रहा जो आज हम सबके लिए प्रेरणा का काम करता है। ऐसे महान व्यक्तित्व के जयंती अवसर पर इस प्रकार के महत्व पूर्ण कार्य हेतु मैं आयोजन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं ।

पवन कुमार सिंह ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए निरंतर इस प्रकार के आयोजन करने की अपील किया एवं अपनी सहभागिता भी दर्ज करने का संकल्प लिया तो वही वसुधा फाउंडेशन की महासचिव मैथिली सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और जनसमूह को पर्यावरण जागरूकता का पाठ पढ़ाते हुए पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई ।

इस अवसर पर डॉक्टर के समूह द्वारा लगभग 85 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें किसी को चश्मा का नंबर प्रदान हुआ तो अधिकतर मरीजों को निशुल्क दवा प्रदान की गई इस दौरान लगभग 6 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए जिनके ऑपरेशन हेतु सुझाव दिया गया ।

इस अवसर पर नगर कोतवाल अर्जुन सिंह, श्रद्धा सिंह, ललिता गुप्ता,प्रधानाचार्य मनोज सिंह, रिचा सिंह, संदीप, हरकेश सिंह , विपिन पाल आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अनुपम ने किया।