Join US

पीएम मोदी की सभा में जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 7 घायल

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 30 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। बोलेरो वाहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए बिलासपुर जा रहा था, तभी सोन नदी के पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।

हादसे के वक्त पंडरीखार गांव की रमिता बाई सोन नदी में फूल विसर्जित कर रही थीं। बोलेरो के पुल से गिरते ही वह भी उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बोलेरो में सवार सात भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel