Join US

नेशनल डिवर्मिंग डे की सफलता के लिए अफसरों ने तैयार किया रोडमैप

By
On:
Follow Us

गौरा (प्रतापगढ़), 7 फरवरी 2025। 10 फरवरी को देशभर में नेशनल डिवर्मिंग डे (एनडीडी) मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य बच्चों को कृमि मुक्त करना है। इस अवसर पर 7 फरवरी को विकास खंड गौरा में ब्लाक स्तरीय अंतविर्भागीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य एनडीडी कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति तैयार करना था।

बैठक में खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सीएचसी गौरा के अधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह, बीएमसी नरेंद्र कुमार मिश्र, सीडीपीओ बीनू सिंह, शिक्षा विभाग से एआरपी कुलदीप श्रीवास्तव, बीपीएम नितिन शर्मा, बीसीपीएम मो. हसनैन, एआरओ आशीष कुमार और एफएम शेखर मिश्रा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में एनडीडी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोडमैप और रणनीति तैयार की गई। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक बच्चों को कृमि मुक्त किया जा सके। साथ ही, बैठक में कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक के आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि नेशनल डिवर्मिंग डे को एक सामाजिक अभियान की तरह मनाया जाएगा, जिससे बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो सकेगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel