Join US

अब एक वर्ष में 3 बार आयोजित होगी सीए की फाइनल परीक्षा

By
Published On:
Follow Us

नई दिल्ली 29 मार्च 2025। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स यानि सीए की फाइनल परीक्षा अब एक वर्ष में 3 बार आयोजित होगी। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने 26 मार्च 2025 को इस बात की घोषणा की। आईसीएआई ने कहा है कि इससे छात्रों को अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

संस्थान के अध्यक्ष, सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा, इन युगांतरकारी निर्णयों से छात्रों और सदस्यों दोनों को ही काफी लाभ होगा, जिससे उन्हें सफलता के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। यह कदम हमारे भावी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को समर्थन और मार्गदर्शन देने के तरीके में एक नए युग का प्रतीक है। संस्थान अपने सदस्यों और छात्रों के विकास के लिए रात दिन काम कर रहा है। यह ऐतिहासिक निर्णय यह सुनिश्चित करेगा कि छात्रों और पेशेवरों दोनों को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के भरपूर अवसर मिलें।

इसलिए लिया गया निर्णय

संस्थान ने बताया कि विश्व स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ तालमेल बिठाने और छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए, संस्थान की 26वीं परिषद ने सीए फाइनल परीक्षा साल में तीन बार आयोजित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी। पिछले साल संस्थान ने इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था और अब फाइनल परीक्षाएं भी इसी तरह होंगी।

जनवरी, मई और सितंबर में होंगी परीक्षा

अब, तीनों स्तरों- सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में हर साल समान संख्या में प्रयास होंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक अवसर मिलेंगे। ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी।

क्वालिफिकेशन कोर्स में भी बदलाव

इसके अतिरिक्त, सूचना प्रणाली लेखा परीक्षा में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा। इससे पहले जून और दिसंबर में साल में दो बार आयोजित होने वाले इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा अब साल में तीन बार फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुंच और सुविधा और भी बढ़ जाएगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel