नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2025। कनाडा अब भारत को क्रिटिकल मिनरल्स और एआई में सहयोग प्रदान करेगा। चीन के भारत से सुधरते संबंधों के बाद भी क्रिटिकल मिनरल्स को लेकर चीन के रुख ने विश्व समुदाय में चिंता पैदा की है। माना जा रहा है कि क्रिटिकल मिनरल्स के मामले में भारत कनाडा को एक विकल्प के तौर पर रखकर आगे बढ़ रहा है।
दो दिनी भारत यात्रा पर आई कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में आपसी संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत कनाडा को एक सहयोगी देश के तौर पर देख रहा है और उसके साथ महत्त्वपूर्ण सेक्टरों में आपसी निवेश और विश्वास को बढ़ाने पर काम कर रहा है।
















