मंत्रियों और विधायकों ने मिलकर पारंपरिक फाग गीतों की मोहक प्रस्तुतियां दी
रायपुर, 12 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर बुधवार को होली के उल्लास में डूबा रहा। रंगों की बयार में सत्ता और विपक्ष के मतभेद भी धुल गए। होली मिलन समारोह का आयोजन इतने भव्य और हर्षोल्लास से हुआ कि विधानसभा का प्रांगण संस्कृति, सौहार्द्र और सुरों की मिठास में सराबोर हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम विधायकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की मंगलकामनाएं दीं। होली का उल्लास तब और बढ़ गया, जब मंत्रियों और विधायकों ने मिलकर पारंपरिक फाग गीतों की मोहक प्रस्तुतियां दीं।
लोक परंपरा की सुगंध से महकते इस आयोजन में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक दिलीप लहरियाने गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक रामकुमार यादव और श्रीमती चातुरी नंद ने भी अपनी सुरीली आवाज में फाग गीतों की गूंज विधानसभा के हर कोने तक फैला दी।
हास्य और होली का संगम
इस रंगारंग समारोह में लोकप्रिय कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपनी हास्य और होली की कविताओं से सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। उनके शब्दों में होली का रंग ऐसा घुला कि पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके अलावा, राकेश तिवारी और उनकी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
यादगार रहेगा यह आयोजन
इस भव्य आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे, राकेश तिवारी व उनकी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक अजय चंद्राकर, धमर्लाल कौशिक, पुरंदर मिश्रा, धर्मजीत सिंह, मोतीलाल साहू, सुशांत शुक्ला, संदीप साहू, गुरु खुशवंत साहेब, भैयालाल राजवाड़े, ईश्वर साहू, कुंवर सिंह निषाद, रिकेश सेन, रामकुमार यादव, श्रीमती भावना बोहरा, योगेश्वर राजू सिन्हा, अटल श्रीवास्तव, ललित चंद्राकर सहित विधानसभा के अधिकारी, कमर्चारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस आयोजन ने राजनीति की सीमाओं को मिटाकर संस्कृति, कला और सौहार्द्र का रंग भर दिया, जिससे यह होली मिलन समारोह सभी के दिलों में लंबे समय तक यादगार रहेगा।