Join US

छत्तीसगढ़ में नौकरी का मौका: ADEO के 200 पदों के लिए भर्ती शुरू, करें आवेदन

By
Published On:
Follow Us

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल 2025 से vyapamcg.cgstate.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 2 मई 2025 है। करेक्शन विंडो 3 से 5 मई तक उपलब्ध रहेगी। परीक्षा 15 जून 2025 को होगी, और प्रवेश पत्र 6 जून को जारी होंगे। यह परीक्षा राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के अंकों का 85% वेटेज होगा, जबकि ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिग्री वालों को 15 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 के आधार पर 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।

परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे, जो सामान्य अध्ययन, पंचायती राज, ग्रामीण विकास योजनाओं, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी से संबंधित होंगे। मेरिट सूची परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार होगी। यह भर्ती ग्रामीण विकास के क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। उम्मीदवारों से अपील है कि वे समय रहते आवेदन करें और तैयारी शुरू कर दें। CG Vyapam ने स्पष्ट किया कि पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel