Join US

सरगुजा, महासमुंद और रायगढ़ में होंगे चेंबर के चुनाव, डेट घोषित

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 26 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निर्वाचन की प्रक्रिया में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार हो गया है। 26 मार्च 2025 को नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात अब सरगुजा, महासमुंद और रायगढ़ जिलों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब सरगुजा और महासमुंद में उपाध्यक्ष पद तथा रायगढ़ में मंत्री पद के लिए चुनाव होगा।

इस अवसर पर चेंबर चुनाव समिति के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा, रमेश गांधी, बालकृष्ण दानी, के.सी. महेश्वरी, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन (कुचेरिया), संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा और मनोज शर्मा प्रमुख थे।

साथ ही, मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस. कर और चेंबर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम. रावते भी मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित अंतिम प्रत्याशियों की सूची 27 मार्च, गुरुवार शाम 6 बजे प्रकाशित की जाएगी।

इसके बाद मतदान कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले में 14 अप्रैल (सोमवार), रायगढ़ जिले में 16 अप्रैल (बुधवार), और महासमुंद जिले में 4 मई (रविवार) को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इस चुनावी प्रक्रिया के साथ छत्तीसगढ़ के व्यापारिक समुदाय में उत्सुकता बढ़ गई है। सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने की रणनीति में जुट गए हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel