आयुष्मान केंद्रों पर CHO की मनमानी पर सख्त हुए CHC गौरा के अधीक्षक

By
On:
Follow Us

गौरा (प्रतापगढ़), 22 जनवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सीएचसी गौरा के अंतर्गत आयुष्मान केन्द्रों पर सीएचओ की मनमानी का मामला सामने आया है। इस पर अधीक्षक डा अजय कुमार सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई हैं। उन्होंने स्थिति में सुधार के लिए सभी सीएचओ को हिदायत के साथ निर्देश जारी किया है।

अधीक्षक ने अपने निर्देश में कहा है कि हाल ही में सीएचसी गौरा के अंतर्गत तैनात सीएचओ के कार्यप्रणाली को लेकर कुछ गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। कई स्थानों से यह रिपोर्ट मिली है कि आयुष्मान केंद्रों में समय पर उपस्थिति नहीं हो रही है, कई केंद्र महीनों से बंद हैं, और कुछ सीएचओ बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहते हैं।

उन्होंने निर्देश दिया है कि यदि कोई सीएचओ अपनी व्यक्तिगत, छुट्टी या आफिसियल काम के लिए आयुष्मान केंद्र छोड़ते हैं, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि केंद्र बंद नहीं रहेगा। इसके लिए एएनएम को केंद्र की व्यवस्था और संचालन की जिम्मेदारी दी जाए, ताकि केंद्र हमेशा खुला रहे।

यदि किसी भी परिस्थिति में आयुष्मान केंद्र बंद पाया जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर सीएचओ की होगी।

आयुष्मान केंद्र के दरवाजे पर स्पष्ट रूप से केंद्र खुलने और बंद होने का समय चस्पा किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आम लोगों को यह जानकारी आसानी से मिल सके।

सभी आयुष्मान केंद्रों पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा का नाम और मोबाइल नंबर केंद्र के मुख्य स्थान पर चस्पा किया जाए, ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में आम लोग तुरंत संपर्क कर सकें।

साथ ही यह सूचना भी चस्पा करें कि आयुष्मान केंद्र बंद होने की स्थिति में लोग इस नंबर पर सूचित करें।

उन्होंने सभी सीएचओ से यह भी कहा है कि वे सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे ग्रुप पर अपनी फोटो डालना सुनिश्चित करें, ताकि यह साबित हो सके कि केंद्र समय पर खोला और बंद किया गया है और कायर्वाही नियमित है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel