रायपुर, 19 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव-2025 की प्रक्रिया अब अपने निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुकी है। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व 105 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है, जिससे चुनावी माहौल और अधिक रोचक हो गया है।
तीन प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए, दो ने महामंत्री पद के लिए, दो ने कोषाध्यक्ष पद के लिए, 51 ने जिला उपाध्यक्ष और 47 ने जिला मंत्री पद के लिए नामांकन पत्र लिया है। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली सहित वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद गोलछा, बालकृष्ण दानी, के.सी. माहेश्वरी, रमेश गांधी, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन (कुचेरिया), संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा, घनश्याम लालवानी, मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस. कर और चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम. रावते उपस्थित रहे।
अब सभी की निगाहें 20 मार्च 2025 पर टिकी हैं, जो नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रत्याशियों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट है कि इस बार का चुनाव कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।