Join US

रंग सरोवर होली मिलन समारोह में झूमे छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकार

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 13 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों के लिए यह कोई आम दिन नहीं था। रंगों की बौछार, संगीत की गूंज और खुशियों के रंग में सराबोर हुआ रंग सरोवर होली मिलन समारोह, जहां फिल्मी परिवार के सदस्यों ने सिर्फ अपने बीच त्योहार की मस्ती मनाई।

11 मार्च की शाम 4 बजे, सहाय फिल्म सिटी एंड स्टूडियो में जब यह भव्य आयोजन शुरू हुआ, तो पूरा माहौल रंगीन हो उठा। कार्यक्रम का आरंभ हुआ झमाझम संगीत संध्या से, जिसमें आर.के.एम. म्यूजिकल ग्रुप ने सदाबहार होली गीतों की झड़ी लगा दी। संगीत की इन दिलकश प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद फिल्मी सितारों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया।

चारों ओर गुलाल की सुगंध, चेहरे पर हंसी और कानों में गूंजते संगीत के बीच छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कलाकारों ने आपसी मेलजोल को और मजबूत किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे सितारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं और इस आयोजन को यादगार बना दिया।

संगीत और होली के रंगों से सराबोर यह शाम छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के बंधन को और मजबूत करने का संदेश लेकर आई। कलाकारों के उत्साह और जोश ने यह साबित कर दिया कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि मन से मन का संगम है, जहां रंग और संगीत दिलों को जोड़ने का काम करते हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel