Join US

मया के पाती ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में मचाया धमाल, बनी नई लव स्टोरी की पहचान

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 21 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा आ गया है। स्काईलाइन स्टूडियोज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मया के पाती 21 मार्च से पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से रिलीज कर दी गई है। भिलाई के चंद्रा सिनेमा, पीवीआर और दुर्ग के शेरा शेरा व अप्सरा टॉकीज सहित राज्यभर के सिनेमाघरों में यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

डायरेक्टर जे नूतन पंकज ने इसे एक अनोखी लव स्टोरी बताया, जो अब तक ना किसी ने देखी और ना सुनी। यह फिल्म प्यार, इमोशन और मनोरंजन का ऐसा संगम है जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेगी। प्रोड्यूसर नूतन शंकर का कहना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और मया के पाती दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी।

फिल्म की शूटिंग रायपुर से लेकर कांकेर के सुरम्य स्थानों पर की गई है, जो कहानी में एक अलग जान डालते हैं। जे नूतन पंकज और सूरज महानंद के संगीत निर्देशन में बने 7 धमाकेदार गाने पहले ही जी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी पर धूम मचा रहे हैं। निर्देशक का दावा है कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी संगीत को एक नए स्तर पर ले जाएगी।

स्टार कास्ट और दमदार अभिनय

फिल्म में काजल सोनबर, किशन सेन, भूपेश लिलहारे, श्रुति सिंह, दिव्या नागदेव, मोहन चौहान, संगीता निषाद, कीर्ति जैसवाल, रघुबीर सिंह और राजा ठाकुर जैसे बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं।

कैमरे के पीछे से जादू बिखेरा है कैमरामैन राज ठाकुर ने, वत्सल और मिहिर ने जबरदस्त डांस मूव्स से फिल्म को और दिलचस्प बना दिया है। फिल्म में रोमांस, कॉमेडी, बेहतरीन म्यूजिक और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel