रायपुर, 15 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 17 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रायपुर के भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कई समस्याओं का समाधान करने की मांग किया है।
इस बीच प्रदेश में बर्खास्त बीएड शिक्षकों के आंदोलन का भी मुद्दा छाया हुआ है। ऐसे में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किये जा सकते हैं। कैबिनेट की बैठक दोपहर 12.30 बजे से मंत्रालय में बुलाई गई है।