Join US

सम्मान के आलोक में साहित्य का दीप जलाने वाले साधक का विष्णुदेव ने किया अभिनंदन

By
Published On:
Follow Us

मुख्यमंत्री ने श्री शुक्ल को शॉल-श्रीफल और बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट कर प्रदेश की ओर से कृतज्ञता प्रकट की

रायपुर, 23 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के साहित्यिक आकाश में 23 मार्च 2025 को एक स्वर्णिम क्षण-जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं साहित्य के शिखर पुरुष विनोद कुमार शुक्ल के निवास पर पहुंचे, तो यह केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं, बल्कि शब्दों की साधना को प्रणाम करने का एक अनूठा अवसर था।

59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले श्री शुक्ल के लिए यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के साहित्यिक गौरव का प्रतीक था। मुख्यमंत्री ने श्री शुक्ल को शॉल-श्रीफल और बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट कर प्रदेश की ओर से कृतज्ञता प्रकट की और कहा, आपकी लेखनी ने छत्तीसगढ़ की मिट्टी को शब्दों में गूंथा है।

यह सम्मान आपकी साधना का ही फल है, जिसने प्रदेश को गर्व से भर दिया है। राजनांदगांव-जहां साहित्य की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वहां की मिट्टी में अब भी मुक्तिबोध, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी और बलदेव प्रसाद मिश्र की साहित्य साधना की सुगंध बसी हुई है।

जब मुख्यमंत्री ने इस साहित्यिक नगरी का उल्लेख किया, तो श्री शुक्ल के मन में स्मृतियों का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने कहा, बचपन का नांदगांव आज भी मेरे मन पर छाया हुआ है। जब भी वहां जाता हूं, उसी पुराने नांदगांव को तलाशता हूं, लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदल गया है।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी

मुख्यमंत्री ने श्री शुक्ल के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी और उनके परिवारजनों से आत्मीय संवाद किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रेस अधिकारी आलोक सिंह, सचिव पी. दयानंद, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल, रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

यह भेंट केवल एक लेखक को सम्मान देने की नहीं थी, बल्कि साहित्यिक चेतना के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक थी। यह छत्तीसगढ़ की उस समृद्ध विरासत की याद दिलाती है, जहां शब्द केवल लिखे नहीं जाते, बल्कि समाज की आत्मा में बसे होते हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel