Join US

प्रतापगढ़ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान सफल बनाने डीएम ने कसी कमर, सौंपी जिम्मेदारी

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 30 मार्च 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में डीएम शिव सहाय अवस्थी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। यह अभियान 1 से 30 अप्रैल तक संचालित होगा।

कैम्प कार्यालय सभागार में डीएम श्री सहाय ने बैठक ली और कहा कि अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने अब तक की गयी तैयारियों व विभिन्न स्तरों पर समन्वय समिति की बैठकों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।

किन्हें दी गई कौन जिम्मेदारी

  • चिकित्साधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिए कि आपसी समन्वयता बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें।
  • बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान के सफल बनाने की दिशा में कार्य करें।
  • कृषि, पशुपालन, नगरीय निकाय, पंचायतीराज सहित सम्बंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वयता बना कर कार्य करें।
  • नगर विकास विभाग को साफ सफाई, नालियों की सफाई, अपशिष्ट जल निकासी, फॉगिंग कराते रहने का निर्देश दिया है।
  • ग्राम प्रधानों तथा निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के प्रति बच्चों, महिलाओं आदि को घर-घर दस्तक देकर जागरूक करने का भी निर्देश दिया है।

डीपीआरओ, बीएसए और ईओ को मिली ये जिम्मेदारी

जिला पंचायत राज अधिकारी एवं ईओ को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये और कूड़े का निस्तारण ढंग से किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए।

आशा, एएनएम पहुंचेंगी घर-घर

डीएम ने निर्देशित किया कि दिनांक 10 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्री, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर एई/जेई/बुखार रोगियों को चिन्हित करें एवं उनको तेज बुखार होने पर नजदीकी सीएचसी/पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाये।

हीटवेव से बचाव के लिये अलग वार्ड होगा

सीएमओ को निर्देशित किया गया कि हीटवेव से बचाव के लिये अलग से वार्ड बनाया जाये जिससे संक्रमित लोगो को भर्ती किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आदित्य प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एएन प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel