Join US

जहां भी आप हैं, वहीं से नशामुक्त भारत बनाने में योगदान दें : निर्मालिका सिंह

By
Published On:
Follow Us

वाराणसी, 28 मार्च 2025। नशे की लत सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करती है, और इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानंदपुर में नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) के तहत मास्टर वालेंटियर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, वाराणसी क्षेत्र निर्मालिका सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की रोकथाम के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी। जहां भी आप हैं, वहीं से नशामुक्त भारत बनाने में योगदान दें।

कार्यशाला का शुभारंभ जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह एवं निर्मालिका सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर सुरेश पांडेय ने NAPDDR योजना के उद्देश्यों, उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की स्थिति, नशे की लत से निवारण के उपाय और पुनर्वास प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।

राज्य प्रशिक्षक के.एल. पथिक ने नशे के कारण होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता बढ़ाने के उपाय बताए।

50 से अधिक वालेंटियर्स की सक्रिय भागीदारी

कार्यशाला में संजय कुमार, सुरेश तिवारी, देवेंद्र कुमार पटेल, नागेश्वर सिंह, शिवशंकर मिश्रा, सपना मिश्रा, सुनीता मौर्या, प्रदीप कुमार, प्रिया मिश्रा, रोशन सिंह, नंदिनी गुप्ता, विजय कुमार समेत 50 से अधिक वालेंटियर्स ने भाग लिया।

समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प

कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि NAPDDR योजना का मुख्य उद्देश्य नशे की लत के प्रति समाज में फैली नकारात्मक धारणाओं को खत्म कर प्रभावित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है।

यह कार्यशाला नशे के विरुद्ध एक सशक्त आंदोलन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जिससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी और नशामुक्त भारत के संकल्प को बल मिलेगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel