Skip to content

नगरनार क्षेत्र के युवाओं को कुशल बनाकर रोजगार देगी सरकार

नगरनार क्षेत्र के युवाओं को कुशल बनाकर रोजगार देगी सरकार

रायपुर, 18 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर के नगरनार क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ेगी। साथ ही उनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया करायेगी। इस मामले में रणनीतिक पहल करने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी के बीच औपचारित वार्ता हुई।

बता दें 16 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी ने बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट और भिलाई इस्पात कारखाने का निरीक्षण किया था। इसके बाद केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी।

इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी साथ में था। इसके अलावा सेल के चेयरमेन अमरेन्दु प्रकाश, एनएमडीसी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी, मुख्यमंत्री और खनिज साधन विभाग के सचिव पी.दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजू एस. और राहुल भगत, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।